img-fluid

OMG! ₹11 लाख की कार रिपेयरिंग का बिल 22 लाख रुपये, वाहन मालिक के उड़े होश

October 02, 2022

नई दिल्‍ली: आप खबरों में अक्‍सर पढ़ते होंगे कि अमुक व्‍यक्ति का बिजली बिल लाखों रुपये में आया है. लेकिन क्‍या आपने कभी सुना है कि कार रिपेयरिंग का बिल उसकी कीमत से 2 गुना तक आया है? ऐसा बेंगलुरु के एक शख्‍स के साथ हुआ है. उन्‍होंने सोशल मीडिया में खुद इसके बारे में जानकारी दी है. वह 11 लाख रुपये की कीमत वाली कार को रिपेयर के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजा था.

रिपेयरिंग सेंटर ने उन्‍हें 22 लाख रुपये का बिल थमा दिया. इससे उनके होश उड़ गए. वह समझ नहीं पा रहे थे कि रिपेयरिंग का बिल चुकाया जाए या फिर कार को रिपेयरिंग सेंटर में ही छोड़ दिया जाए. बेंगलुरु निवासी अनिरुद्ध गणेश एमेजॉन में प्रोजेक्‍ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं. गत दिनों शहर में मूसलाधार बारिश के कारण जलजमाव होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

इसमें व्‍यापक पैमाने पर वाहनों को भी नुकसान हुआ था. गणेश की फॉक्‍सवैगन हैचबैक पोलो कार को भी पानी में रहने के कारण नुकसान पहुंचा था. उन्‍होंने कार को व्‍हाइटफील्‍ड इलाके में स्थित फॉक्‍सवैगन एप्‍पल ऑटो में रिपेयरिंग के लिए भेजा था. पोलो कार की कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये है, लेकिन रिपेयरिंग सेंटर से 22 लाख रुपये का बिल भेज दिया. इससे अन‍िरुद्ध गणेश के होश उड़ गए.


कार मालिक की पीड़ा
अनिरुद्ध गणेश ने बताया कि उनकी कार पानी में पूरी तरह से डूब गई थी. इसके बाद उन्‍हें अपनी कार को रिपेयरिंग के लिए व्‍हाइटफील्‍ड एरिया में स्थित फॉक्‍सवैगन एप्‍पल ऑटो सेंटर भेजना पड़ा था. उन्‍होंने बताया कि तकरीबन 20 दिन बाद सर्विस सेंटर ने उन्‍हें 22 लाख रुपये का बिल थमा दिया. इस बाबत उन्‍होंने बीमा कंपनी से भी संपर्क साधा. हैरत की बात तो यह है कि सर्विस सेंटर ने डैमेज कार के लिए दस्‍तावेज तैयार करने के एवज में उनसे 44,840 रुपये की मांग कर डाली.

ऐसे सुलझा मामला
अनिरुद्ध गणेश ने फॉक्‍सवैगन मैनेजमेंट को दोबारा से ई-मेल भेजकर उन्‍हें अपनी समस्‍या से अवगत कराया. इसके बाद कंपनी ने इस मामले को 5 हजार रुपये में सेटल किया. इस दौरान कार मालिक अनिरुद्ध गणेश पशोपेश में पड़े रहे. बता दें कि बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश होने के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई थी. इससे बड़ी संख्‍या में वाहन पानी में डूब गए थे. इससे काफी नुकसन हुआ.

Share:

भाजपा युवा मोर्चा नेता की पार्टी में चली गोली, दो घायल

Sun Oct 2 , 2022
ग्वालियर। शहर के घासमंडी इलाके (City’s Ghasmandi area) में शनिवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा नेता के एक फार्म हाउस (Farm house) में चल रही पार्टी के दौरान अचानक गोली (sudden bullet) चलने से दो लोग घायल हो गए। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved