img-fluid

लसुडिय़ा में कंटेनर में जा घुसी कार, एक की मौत, पांच घायल

November 04, 2024

  • सभी वीआईटी यूनिवर्सिटी आष्टा के बीटेक के छात्र, किराए की कार लेकर दोस्त से मिलने इंदौर आए थे

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में आज तडक़े तेज गति से आ रही कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ये सभी वीआईटी यूनिवर्सिटी आष्टा के बीटेक के छात्र हैं और किराए की कार लेकर अपने दोस्त के यहां इंदौर आए थे। बताते हैं कि दो छात्रों की हालत गंभीर है। उनको अलग-अलग निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है।

एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े चार बजे के लगभग देवास नाका चौराहे पर हुई। कंटेनर मांगलिया की ओर से टर्न ले रहा था और कार एबी रोड से देवास की ओर तेज गति से जा रही थी, जो कंटेनर में जा घुसी। कार में 6 छात्र सवार थे। इनमें एक धैर्य भारद्वाज (20) निवासी मुजफ्फरपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अभय वर्मा निवासी नोएडा, श्रेयांशसिंह गाजियाबाद, रोहित पुनिया झुनझुन, विनायकसिंह मिर्जापुर, मोहित जाट निवासी जयपुर घायल हो गए।


अभय वर्मा राजश्री अस्पताल में भर्ती है और वेंटिलेटर पर है। तीन अन्य घायल कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक वेंटिलेटर पर है। पुलिस ने बताया कि कार कंटेनर के नीचे फंस गई थी। इसके चलते क्रेन बुलाकर घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों ने पुलिस को बताया कि वे सभी वीआईटी में बीटेक करते हैं। इंदौर में दोस्त राज वैश्य से मिलने भोपाल से किराए की कार लेकर आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद यहां लोग एकत्रित हो गए थे और घायलों को निकालने का प्रयास किया। वहीं लसूडिय़ा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस आने में काफी देर लगी। हालांकि बाद में सभी को अस्पतालों में दाखिल करवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि दो छात्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनका उपचार चल रहा है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share:

मन मोह रहा एमपी टूरिज्म का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे...

Mon Nov 4 , 2024
इन्दौर। पर्यटन की नई ऊंचाइयों को छूते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने हाल ही में प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर एमपी टूरिज्म (Tourism) का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे… (Moh Liya Re) लांच किया। मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दिखाता ये शूट इसी साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved