img-fluid

ट्रक में घुसी कार, ड्राइवर सहित चार घायल

September 23, 2022

  • हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 ब्रिज पर हादसा

इंदौर। शहर में कल देर रात हुई एक वाहन दुर्घटना में तेज रफ्तार कार एमआर-10 ब्रिज के नीचे गड्ढे से उछलकर अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी। ट्रक और कार की भिडं़त में कार सवार दो भाइयों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 ब्रिज के नीचे हुए हादसे में घायल रोहित पांचाल ने बताया कि वह अपने साथी मनीष कुशवाह, दीपक कुशवाह जो दोनों कजिन भाई हैं और एक अन्य यादव युवक के साथ अरबिंदो अस्पताल की ओर से लौट रहा था। एमआर-10 ब्रिज के नीचे तेज रफ्तार कार का पहिया बड़े से गड्ढे में गया और कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। कार और ट्रक की भिडं़त इतनी जोरदार थी कि कार सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें रोहित के साथ ही दीपक कुशवाह, मनीष कुशवाह और एक अन्य यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


हीरा नगर पुलिस ने घायलों में रोहित, मनीष और दीपक को एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मनीष को सिर में गभीर चोटें लगने के कारण 40 टांके आए तो वहीं रोहित के भी दोनों पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। दीपक को भी शरीर पर अलग-अलग स्थानों पर करीब 17 टांके आए हैं। घायलों में रोहित पांचाल टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है तो वहीं मनीष और दीपक मौसम के अनुसार अपना व्यापार करते हैं।

Share:

दर्जनभर गायें मरी, 2 बतलाई

Fri Sep 23 , 2022
लम्पी के साथ ही प्रशासन को भी है झूठ बोलने की बीमारी, 80 से अधिक गायें अभी भी चपेट में इन्दौर। देपालपुर के दो दर्जन गांवों में लंपी (Lumpy)  बीमारी से गायों (Cow) की मौत (Death) का कहर बरकरार है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी (Administrative officers) गायों की मौत को झुठलाते (defy) हुए मौत के आंकड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved