• img-fluid

    बिना लाइट के ट्रैक्टर में घुसी कार

  • January 28, 2023

    • देवास के स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीन घायल

    नागदा। स्टेट हाइवे नंबर 17 पर हुए सड़क हादसे में देवास के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीन घायल लोग घायल हो गए। हादसा कार व ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ है। हादसे में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई हैं। ट्रैक्टर में लाइट नहीं थी। यह सामने से आ रहा था। चालक ने अचानक टर्न ले लिया जिससे कार ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर लगते ही गाड़ी के एयर बेग खुल गए। जिससे कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नागदा के निजी अस्पताल में लाया गया। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, रोहित पिता जगदीश कुमावत निवासी केशव नगर थाना खजराना इंदौर, देवास में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी है।



    रोहित के साथ उनकी पत्नी सुनीता, बेटा विदित (2), साला मुकेश व मुकेश की पत्नी रेखा कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजे 1004 से जयपुर (राजस्थान) विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह के करीब 6.30 बजे सामने से बिना लाइट का ट्रैक्टर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने अचानक टर्न ले लिया। कार चला रहे मुकेश कुछ समझ पाते, उससे पहले कार ट्रैक्टर से जा भिड़ी। ड्रायवर के बगल वाली सीट पर बैठे रोहित अपने बेटे को गोद में लेकर बैठे थे। टक्कर लगते ही उन्होंने बेटे को नीचे फेंक दिया जिससे उसे चोट नहीं आई। वहीं गाड़ी के एयर बेग खुलते ही सभी बच गए। दुर्घटना में रोहित, मुकेश, रेखा घायल हुए हैं। रोहित व मुकेश जनरल वार्ड में भर्ती है। जबकि रेखा आईसीयू में उपचाररत हैं। गाड़ी में सवार रोहित की पत्नी सुनीता को चोट नहीं आई हैं। पुलिस में अधिकारी कुमावत की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। घायल रोहित देवास के महात्मा गांधी शासकीय अस्पताल में पदस्थ है, उनका साला मुकेश भी इंदौर की निजी कंपनी में सुपरवाइजर है।

    Share:

    उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति

    Sat Jan 28 , 2023
    सिरोंज। मौसम खराब होने के साथ बारिश होने के बाद भी नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया गया। मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित हुआ जहां पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला रमेश यादव के द्वारा ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved