मंदसौर। महू नीमच हाईवे (Mhow Neemuch Highway) पर मुल्तानपुर फंटे के समीप देर रात करीब 2 बजे उज्जैन (Ujjain) के चार युवकों की ट्राले से जा भिड़ी। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए इंदौर (Indore) रैफर कर दिया गया है।
सावंरिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे युवक
मुल्तानपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि सोमवार रात को उज्जैन निवासी चार युवक कार से उज्जैन से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। रात करीब दो बजे महू नीमच हाईवे पर मंदसौर में मुल्तानपुर फंटे पर युवकों की कार पीछे से ट्राले से टकरा गई।
घायलों को इंदौर किया रैफर
दुर्घटना में संजय पुत्र संतोष राणा उम्र 22 वर्ष निवासी मक्सी रोड उज्जैन, रितिक पुत्र दिलीप गडरिया उम्र 27 वर्ष निवासी मंछामन कॉलोनी तथा विजय पुत्र कमल सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी वन विभाग कालोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में लक्की पुत्र अनिल धाकड़ उम्र 21 वर्ष निवासी उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved