• img-fluid

    BJP दिग्गज नेता के बेटे की कार ने कई वाहनों को मारी टक्‍कर, घटना पर क्या बोले पिता

  • September 10, 2024

    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP)प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule)के बेटे संकेत की लग्जरी कार(Luxury Car) ने नागपुर के रामदासपेठ(Ramdaspeth, Nagpur) इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीताबल्डी थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को रविवार देर रात एक बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।

    उन्होंने कहा, ‘ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग भाग गए।’


    अधिकारी ने कहा, ‘कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने रोका। उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया।’

    अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं। सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, ‘सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।’

    महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख बावनकुले ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। जो लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ मामला चलाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है। कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।’

    Share:

    कानपुर के बाद अजमेर में भी मालगाड़ी डीरेल करने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट के पत्थर

    Tue Sep 10 , 2024
    अजमेर. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी मालगाड़ी (goods train) को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. अजमेर (Ajmer) के सरधना में रेलवे ट्रैक (railway track) पर सीमेंट (Cement) के दो ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश की गई. इसको लेकर पुलिस थाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved