• img-fluid

    देर रात पार्टी करने निकले पांच दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत, चार गंभीर

  • March 20, 2023

    • डिवाइडर से टकराने के बाद में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में कमला पार्क मेन रोड पर बीती देर रात पार्टी करने कार से जा रहे पांच दोस्तोंं की गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर है। जिसमें शामिल एक अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एसआई गोपाल सिंह ने बताया कि अमित डोगरे (27) निवासी वल्लभ नगर थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र का हरने वाला था। वह एक प्रायवेट कंपनी में कम्प्युटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। बीती देर रात वह अपने दोस्त दीपेश,आमिर,रोहित और नितिन मिश्रा के साथ इंडिको कार से घूमने निकला था। सभी का पुराने शहर में जाकर एक होटल में पार्टी करने तथा खाना खाने का इरादा था। वल्लभ नगर से निकलने के बाद गर्वनर हाउस के रास्ते सभी पॉलीटेनिक पहुंचे। यहां से कमला पार्क मुख्य मार्ग पर आते ही उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद में पल्टी खा गई। हादसे में कार चला रहे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। लोगों ने किसी तरह से चारों को कार से बाहर निकाला था। राहगीरों ने ही उन्हें ऑटो व अन्य साधनों से अस्तपाल पहुंचाया था। जहां दीपेश की हालत चिंता जनक बनी हुर्ह है। घटना की सूचना के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमीदिया मर्चुरी में बॉडी का पीएम चल रहा है।


    सातवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्र ने की खुदकुशी
    अरेरा हिल्स थाने के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि खुशी कुशवाह पुत्री फूलन कुशवाह (14) निवासी चार नल झुग्गी बस्ती अरेरा हिल्स सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह परिवार की इकलौती बेटी थी, उसके अलावा उसका एक भाई है। पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं और बच्चों को अच्छी पढ़ाई कराकर काबिल बनाना चाहते थे। खुशी की इन दिनों सातवी कक्षा की परीक्षा चल रही थी। इसे लेकर वह तनाव में रहती थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा के तनाव में उसने खुदकुशी की है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के डिटेल बयान भी अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

    Share:

    मौसम में परिवर्तन के कारण बढ़ रही बीमारियां

    Mon Mar 20 , 2023
    भोपाल। वातावरण में परितर्वन के कारण बीमारियां बढ़ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि बीमारी व्यक्ति के संपर्क में आने से बच्चों केा बचाएं । क्योंकि मरीज के संपर्क में आने से बच्चे तेजी से बीमार होते हैं। मौसम में परिवर्तन के कारण बच्चे से लेकर बड़े तक बीमार हो रहे हैं। दिन व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved