उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ग्राम अमिलिया में शनिवार को आटो से उतर रहे कुछ लोगों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, आटो में सवार कुछ लोग ग्राम अमिलिया में उतर रहे थे। जैसे ही वे आटो से उतरे, वैसे ही पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में स्नेहलता निवासी अमिलिया और ग्राम भिम्मा डोगरी निवासी राजेन्द्र यादव शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही लोगों की मौत कुछ पलों में ही मौके पर हो गई, जबकि घायल वे लोग घटना स्थल पर पड़े छटपटाते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved