• img-fluid

    टेस्टिंग के दौरान तीसरी मंज़िल से नीचे गिरी कार, 2 लोगों की मौत

  • June 24, 2022

    बीजिंग। ऑटो कंपनियां (auto companies) कार का सेफ्टी और मजबूती को परखने के लिए कार का टेस्टिंग करती हैं। लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें कार की टेस्टिंग के दौरान (during testing) दो लोगों की जान चली गई। चीन की इलेक्ट्रिक कार (चीन की इलेक्ट्रिक कार) बनाने वाली कंपनी नियो (Neo) के साथ यह हादसा हुआ है। दरअसल, हादसा तब हुआ जब कंपनी के शंघाई स्थित हेडक्वार्टर की तीसरी मंजिल से कार नीचे गिर गई, जिसमें दो कर्मचारी सवार थे।

    कंपनी के अनुसार हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति कंपनी का कर्मचारी हैं जबकि दूसरे उसकी पार्टनर कंपनी का कर्मचारी हैं। कंपनी ने कहा है कि ये हादसा बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार क़रीब 17.20 को हुआ। जिस वक्त कार तीसरी मंजिल से नीचे गिरी उस वक्त उसमें ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे।


    नियो ने कहा है कि उसने सरकारी अधिकारियों से साथ इस घटना की तुरंत जांच शुरू कर दी है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि इमारत की तीसरी मंजिल जहां से कार गिरी उसका इस्तेमाल कंपनी के शोरूम, टेस्टिंग सेंटर और कार पार्किंग की तरह किया जा रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा, “सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर कंपनी इस मामले में जांच शुरू कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि हुई है कि ये एक दुर्घटना थी और ये कार के कारण नहीं हुई है। इस दुर्घटना का हमें दुख है। हमारी संवेदनाएं अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी और पार्टनर कंपनी के कर्मचारी के परिवार के साथ हैं। दोनों के परिवारों की मदद करने के लिए एक टीम बनाई गई है।”

    Share:

    'शमशेरा' के प्रमोशन के लिए संजय दत्त, रणबीर कपूर और वाणी कपूर इंदौर पहुंचे

    Fri Jun 24 , 2022
    इंदौर। फिल्म ‘शमशेरा’ (shamshera) के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय दत्त, रणबीर कपूर और अभिनेत्री वाणी कपूर (Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor and actress Vaani Kapoor) शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे इंदौर (indore) पहुंचे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा भी इंदौर आए हैं। इन फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved