बेटमा। बेटमा (Betma) के पास इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Indore-Ahmedabad National Highway) के घाटाबिल्लौद बायपास (Ghatabillaud Bypass) पर एक अनियंत्रित कार औसरूद पुलिया से नीचे गिर गई है। दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी मृतक देवास जिले के बताए जा रहे है। मृतकों में एक भाजपा नेता भी शामिल है।
ग्रामीणों की सूचना के बाद बेटमा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेटमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बेटमा पुलिस मृतकों के परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। हादसे में मृत एक युवक के जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी मिला है जिसमें भाजपा नेता विपिन सिंह (पिंटू ठाकुर) नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ देवास लिखा है। साथ ही हादसे में मृत अन्य दो महिलाओं की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved