जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता क्षेत्र में एक खाली पड़े प्लाट में कचरे के ढ़ेर में आग लगने से प्लाट में खड़ी एक कार धू-धू कर जलने लगी। क्षेत्रीय लोगों ने जैसे ही कार में आग लगते देखा तो तत्काल थाना पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल विभाग द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार का आधे से ज्यादा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा आमजन को सड़क हादसों से सचेत करने के लिए विभिन्न स्थानों पर डिस्पोजेवल कारों को रखा गया है। ऐसी ही एक कार माढ़ोताल थाने के सामने रखी हुई थी, जिसे यातायात पुलिस द्वारा नवरात्र के समय यातायात व्यवधान के कारण क्षेत्र में ही एक प्लाट में खड़ा कर दिया गया था। आज सुबह प्लाट में पड़े कचरे के ढ़ेर में आग लगने के कारण कार में भी आग लग गई। दमकल विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved