• img-fluid

    राजगढ़ः हार्वेस्टर की टक्कर से कार चालक की मौत

  • February 27, 2023

    राजगढ़ (Rajgarh)। अकोदिया- सलसलाई (Akodia – Tailoring) रोड़ पर सोमवार अल्सुबह हार्वेस्टर चालक (harvester driver) ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए कार को सामने से टक्कर (Collision) मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल 41 वर्षीय कार चालक ने सारंगपुर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना सलसलाई के सुुपुर्द किया।



    सारंगपुर थाना पदस्थ एसआई एसके.लिटोरिया के अनुसार सोमवार अल्सुबह अकोदिया- सलसलाई रोड़ पर ग्राम मदाना जोड़ के समीप हार्वेस्टर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक भावेश (41) पुत्र भैयालाल शाह निवासी अकोदिया गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हार्वेस्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। (हि.स.)

    Share:

    इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने बढ़ाए भाव, 1 तारीख से इतना महंगा मिलेगा दूध

    Mon Feb 27 , 2023
    दुग्ध विक्रेता संघ ने बढ़ाए भाव, 61 रूपए प्रति लीटर में मिलेगा इंदौर, संजीव मालवीय। इंदौर (Indore) में 1 मार्च से बिकने वाला खुला दूध (loose milk) भी अब महंगा हो जाएगा। उपभोक्ताओं को दूध ₹61 प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी ₹57 प्रति लीटर में मिल रहा है। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ (Indore Milk […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved