नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर हर दिन न जाने कितने वीडियो वायरल (Video viral) होते हैं, मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक बाइक सवार (Bike rider) और कार ड्राइवर (Car driver) के बीच बीच सड़क पर बहस हो रही है। दोनों एक दूसरे को गुनहगार ठराते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक बाइक सवार सीधा अपने रास्ते पर चला जा रहा था, लेकिन तभी सामने से एक कार गलत दिशा में आती है और ओवरटेक करने की कोशिश करती है। दिलचस्प बात ये है कि कार ने ‘डू नॉट क्रॉस’ लाइन को पार कर रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया था, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।
बाइक सवार को ये हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उसने तुरंत अपनी बाइक कार के सामने रोक दी। उसने कार ड्राइवर से कहा कि गलती मेरी नहीं, आपकी है। आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा है, मैं पीछे नहीं हटूंगा, आपको ही गाड़ी साइड करनी होगी। यह सुनकर कार ड्राइवर बाइक सवार पर भड़क गया और बहस करने लगा।
बाइक सवार ने दिखाया सख्त रवैया
कार ड्राइवर को लगा कि वह बहस करके बाइक सवार को पीछे हटने पर मजबूर कर देगा, मगर बाइक सवार टस से मस नहीं हुआ। उसने अपनी बात पर अडिग रहते हुए कहा कि आप गलत हैं, तो आपको ही गाड़ी पीछे करनी होगी। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चलता रहा, लोग बीच-बचाव करने आए लेकिन बाइक सवार ने हार नहीं मानी। आखिरकार, जब कोई रास्ता नहीं बचा तो ड्राइवर को ही गाड़ी पीछे करनी पड़ी। ये पूरा वाकया बाइकर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
Kalesh b/w a Biker and Uncle in Car over Uncle tried to Overtake on a Single Lane Road: pic.twitter.com/8zfkTNvIjq
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 21, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved