डेस्क। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन (standup comedian) कपिल शर्मा (kapil sharma) पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनके शिकायत के आधार पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Car Designer Dilip Chhabria) के बेटे बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बोनिटो को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है। बता दें कि बोनिटो छाबड़िया ने कपिल को करोड़ों का चूना लगाया था।
Mumbai Police arrests Car designer Dilip Chhabria’s son Bonito Chhabria in a cheating case registered on the basis of the complaint of comedian Kapil Sharma. He was produced in the court & sent to judicial custody: Police
— ANI (@ANI) September 25, 2021
पुलिस ने बताया कि कपिल शर्मा ने पिछले साल मुंबई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे पर उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की आरोप लगाया था। कपिल ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपने लिए एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए मार्च और मई 2017 के बीच छाबड़िया को पांच करोड़ रुपये दिए थे लेकिन 2019 तक कोई काम नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण से संपर्क किया।
वहीं छाबड़िया ने वैनिटी बस के पार्किंग चार्ज के रूप में पिछले साल कॉमेडियन को 1.20 करोड़ रुपये का बिल भेजा था। इसके बाद कपिल ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद बोनिटो को पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved