जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी पेट्रोलपंप के समीप देररात एक तेज रफ्तार आ रही इनोवा कार बैक होते ट्रक से जा टकरायी, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसके चालक को भी चोटे आई। हादसे के बाद आसपास लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कजरवारा निवासी धर्मेन्द्र गोटियां अपनी सफेद रंग की कार से तेज रफ्तार से आ रहा था, उसी समय पेट्रोल पंप की ओर से ट्रक क्रमांक एमपी 20 बीए-0437 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को तेज रफ्तार से पीछे की ओर लेकर आया, जिससे कार ट्रक से जा टकरायी और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक के भी हाथ पैर में चोट आ गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved