भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के रातीगढ़ थाना क्षेत्र (Ratigarh Police Station Area) में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है।
इस संबंध में रातीबढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुदेश तिवारी का कहना है कि हादसा बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुआ जब रातीबढ़ के पास बरखेड़ी खुर्द गांव के रहने वाले लोग कार से सीहोर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिससे उसका ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved