जबलपुर। खमरिया थानातंर्गत डुमना रोड स्थित सुअरकोल में एक तेज रफ्तार कार विद्युत पोल को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कार से पुलिस को डिस्पोजल, पानी के पाउच व सिगरेट बरामद हुई है।
बहरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।प्राप्त जानकारी अनुसार विगत रात्रि करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 49 सी- 3442 रोड किनारे सीमेंट पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीमेंट का इलेक्टिक पोल का आधा हिसा टूट कर कार के ऊपर जा गिरा। जिसमें ंबैठे 2 युवक और एक युवती घायल हो गए जहा कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही कार टकराने के बाद आई तेज आवास सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और घायलों को कार से बाहर निकालते हुए इसकी सूचना तत्तकाल पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये गंभीर रूप से घायल युवकों व युवती को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक व युवती कौन थे, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि सुअरकोल रोड में एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसमे 2 युवक 1 युवती घायल हुए है,वही कार के अंदर डिस्पोजल,पाउच,चिप्स ,सिगरेट के पैकेट पाए गए है। सम्भवत: कार में सवार लोगो ने शराब का सेवन किया होगा, घायलों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved