मुरैना (Morena) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चंबल में आपको एक के बाद एक अजीबो गरीब मामले देखने को मिल जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो इस समय सुर्खियों में है। चंबल अगर आप दोपहिया या चार पहिया वाहनों (Four wheel vehicles) को देखेंगे तो नंबर प्लेट से बड़े अक्षरों में आपको तरह-तरह के स्लोगन (Slogan) देखने को मिल जाएंगे। रविवार को ऐसे ही लग्जरी मोडीफाई एक चार पहिया वाहन पुलिस के हाथ लग गया, जिस पर ऐसे स्लोगन लिखे हुए थे जो चर्चाओं में हैं। मॉडिफाई गाड़ी को जब्त कर कोतवाली पुलिस ने 16 हजार रुपये का चालान काटा है।
जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने लग्जरी चार पहिया वाहन को पकड़ा था। खास बात यह है कि इस गाड़ी को पंजाब से खरीद कर मॉडिफाई कराया गया था। गाड़ी के पीछे कैबिनेट मंत्री लिखा था। वहीं टायरों की कवर रबड़ पर अजीबो गरीब स्लोगन मिले। लिखा था कि….सुधर गए तो गुर्जर कौन कहेगा। …..मेला लगेगा तो गुज्जर आएगा। वहीं गाड़ी के शीशे पर ASK यानी कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की गाड़ी का नंबर 0082 भी लिखा था। पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो चालक द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई।
बता दे शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहे पर शनिवार को चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने एक चार पहिया वाहन (पीबी03बीसी8949) जब्त किया। इस गाड़ी को मॉडिफाई करके इसमें दूसरी गाड़ी के टायर लगाए गए थे। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया गया है। इस गाड़ी को पकड़ने में एक और कहानी निकलकर सामने आई है।
यातायात पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक हनुमान चौराहे पर ड्यूटी पर थी। तभी चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाया। महिला आरक्षक ने किसी तरह साइड होकर अपनी जान बचाई। उसके बाद चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता भी की। कुछ ही देर में वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के दो आरक्षक भी पहुंच गए। तीनों गाड़ी को कोतवाली थाने ले आए।
दोपहर से देर शाम तक महिला आरक्षक सिटी कोतवाली में कार्रवाई के लिए मौजूद रही। उसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया। थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना हैं कि गाड़ी को चेकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा गया है। गाड़ी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved