काबुल । अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में कार में हुए बम धमाके में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही करीब 30 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अफगान न्यूज के हवाले से दी गई है। अब तक हमले में मध्य लोगार प्रांत में हमले में करीब आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, धमाका लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर में आजादी चौक पर हुआ है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगानिस्तान में करीब छह से साढ़े छह हजार पाकिस्तानी आतंकवादी मौजूद हैं।
वहीं, अन्य देश नाइजीरिया के माइदुगुरी शहर में आतंकवादी समूह बोको हराम के मोर्टार हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए हैं । पीआरनाइजीरिया न्यूज आउटलेट ने रिपोर्ट दी है कि गुरुवार को हमला उस समय हुआ जब लोग मुस्लिमों के एक प्रमुख त्योहार ईद-अल अजहा को मनाने की तैयारी कर रहे थे। मोर्टार गिरने से शहर के तीन जिलों के निवासियों में घबराहट है। घटना की जांच के लिए पुलिस विस्फोटक ऑर्डिनेंस डिटेक्शन (ईओडी) के अधिकारियों को शहर में भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved