• img-fluid

    Afghanistan में कार ब्‍लास्‍ट, आठ लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

  • March 13, 2021

    काबुल। गृहयुद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत (Afghanistan’s Western Herat Province) में एक कार बम धमाके (A car bomb blast) में कम से कम 8 लोगों की मौत (At least 8 people died) हो गई जबकि 60 अन्य लोग घायल (60 other people injured) हुए हैं। प्रांत के अस्पताल के प्रवक्ता रफीक शेरजई (Hospital spokesperson Rafiq Sherzai) ने शनिवार को बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका (Fears of increasing dead toll) हैं। इस विस्फोट में 14 घर भी क्षतिग्रस्त (14 houses also damaged in the blast) हो गए हैं। घायलों में ज्‍यादातर बच्‍चे बताए जा रहे हैं।

    अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान (Afghan Interior Ministry spokesman Tariq Arian) ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, वहीं हमले में अफगान सुरक्षा बल के 11 कर्मी भी घायल हुए हैं। इस धमाके की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके के कुछ घंटे के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने धमाके की निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर में दोबारा बातचीत शुरू होने के बावजूद वहां आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमले ‘खतरे की घंटी’ है।



    परिषद ने कहा, ‘ये जघन्य हमले प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा में कार्यकर्ताओं एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं जिनमें अहम पद पर काबिज महिलाएं भी शामिल हैं एवं वे लोग भी शामिल हैं जो मानवाधिकारों, जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए काम कर रहे हैं।’

    Share:

    Masaba Gupta ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

    Sat Mar 13 , 2021
    मशहूर फैशन डिजाइनर (Fashion designer) मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर मसाबा गुप्ता के माता-पिता यानी अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर में नन्ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved