• img-fluid

    पूर्व एमएलसी के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री के बेटे समेत 4 पर मुकदमा

  • November 05, 2024

    लखनऊ। लखनऊ में विधायक आवास समिति के आदेश पर गोमतीनगर (Gomtinagar) में आवंटित पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल के प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इस संबंध में बैजनाथ के बेटे ललित कुमार पाल (Lalit Kumar Pal) ने सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडेय के बेटे संजय समेत चार लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ललित कुमार पाल के मुताबिक वह प्रतापगढ़ के जेठवारा के रहने वाले हैं। पिता बैजनाथ एमएलसी थे। विधायक आवास समिति के आदेश पर पिता के नाम से गोमतीनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वर्ष 1987 में एक प्लाट आवंटित किया था। पिता और मां की मृत्यु के बाद वर्ष 2005 में प्लाट की वरासत उनके नाम हो गई थी। ललित के मुताबिक प्लाट में बाउंड्रीवाल कराकर वह प्रतापगढ़ चले गए थे। इस बीच भाइयों ने बंटवारे को लेकर कोर्ट केस चलने लगा। इस कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया।



    30 जुलाई 2014 में लौटे तो प्लाट की बाउंड्रीवाल में लगा गेट टूटा था। वहां लालाराम यादव, मैकूलाल यादव और अनुराग यादव ने सपा के पूर्व मंत्री राजा राम पांडेय के बेटे संजय की सह पर कब्जा कर रखा था। विरोध पर उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान एक सादे कागज पर हाथ पकड़कर हस्ताक्षर करने का प्रयास किया। किसी तरह से उक्त लोगों के चंगुल से छूटकर भागा। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद वहां संजय भी आ गए। संजय ने भाई से प्लाट खरीदने के बात कही। उसने अनुबंध पत्र भी दिखाया। पुलिस में सुनवाई न होने पर कोर्ट में अर्जी डाली।

    इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद है। ललित का उनके भाइयों से भी विवाद है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा संजय पांडेय और उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    झारखंड : भाजपा ने चुनाव आयोग से की पार्टी नेताओं के फोन टैपिंग की शिकायत, कहा- हमारे पास सबूत हैं

    Tue Nov 5 , 2024
    रांची । झारखंड (Jharkhand) में भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) में पार्टी के नेताओं (Party leaders) की फोन टैपिंग (Phone Tapping) कराने की शिकायत (Complaint) की है। मंगलवार को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और ज्ञापन सौंप। भाजपा नेताओं के फोन टैप किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved