डेस्क: कैप्टन अमरिंद सिंह (Capt Amarind Singh) ने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया है. शाम 5 बजे पंजाब में कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले अमरिंदर सिंह ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwari Lal Purohit) को अपना इस्ताफा सौंप दिया.
इस्तीफा देने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने खेमे के पार्टी विधायकों के साथ चंडीगढ़ में अपने आवास पर बैठक की. बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया.
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले नाराज़ अमरिंदर सिंह ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी बातचीत की. सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved