• img-fluid

    कप्तान विराट कोहली के बल्ले से खराब फॉर्म जारी, पूर्व क्रिकेटर ने याद दिलाई सलाह

  • August 26, 2021

     

    नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Caption Virat Kohli) का बल्ले से खराब फॉर्म जारी है. वह इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर जोस बटलर के हाथों आउट हुए.

    हालांकि लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड (England) की सरजमीं पर आपको अपना इगो अपनी जेब में रखना चाहिए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कोहली को उनकी इसी सलाह की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी जिद्द दरकिनार करके क्रीज पर अतिरिक्त समय बिताना चाहिए.

    मनिंदर सिंह ने कहा, ‘अगर वो दबाव बनाकर खेलना चाहते हैं, जैसा विराट हमेशा करते हैं तो ये ऐसी पिचें नहीं हैं जहां वह उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्हें कुछ और समय बिताने की जरूरत है और पिछले दौरे पर जैसे उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए करीब 600 रन बनाए थे. एक बार जब आपको गति का पता लग जाता है फिर आप अपने शॉट खेल सकते हैं.’

    उन्होंने आगे कहा कि ये भारत की पिचें नहीं है जहां आप एक पैर आगे निकालकर शॉट खेलना शुरू कर देते हैं. और जैसा कोहली ने कहा था उनको अभ्यास करना होगा. अपने घमंड को अपनी जेब में डाल लो. मनिंदर सिंह ने कहा कि कोहली बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं. वह अपने शरीर से दूर खेल रहे हैं. ऐसा तभी होता है जब आप शरीर से दूर शॉट को खेलते हैं.

    इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे.

    Share:

    लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, फिर भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर ईंधनों के दाम

    Thu Aug 26 , 2021
      नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज यानी 26 अगस्त को देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के भाव जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) की कीमतें स्थिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved