नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL) स्थगित होने के बाद अपने घर पहुंचकर पहले कोरोना (Corona) पीड़ितों के लिए मदद करने वाले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने अब कोविड 19 (Covid19) की वैक्सीन (The vaccine) लगवा ली है. विराट कोहली का वैक्सीन लगवाते हुए फोटो भी सामने आया है. जिसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. इसके साथ ही विराट कोहली ने अपने फैंस से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया है. करीब 32 साल के विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वैक्सीन लेते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि जितनी जल्दी हो सके आप टीकाकरण करा लें. सुरक्षित रहें. इससे पहले विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट से निपटने में लोगों की मदद के लिए एक धन एकत्र करने का अभियान शुरू किया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस जोड़ी ने अभियान के लिए क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के साथ मिलकर पूरी तरह से काम किया है और इस पहल के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभी कुछ दिनों पहले तक आईपीएल में खेल रहे थे लेकिन बायो बबल के भीतर आए कोविड -19 मामलों के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धन जुटाने वाली संस्था केटो के साथ जुड़े हैं और उसके लिए धन एकत्र कर रहे हैं. इस बारे में विराट कोहली और अनुष्का ने एक वीडियो भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें ये लोग दान करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने कहा है कि वे क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म के लिए धन जुटा रहे हैं. इसके लिए इन दोनों ने दो करोड़ रुपये डोनेट कर दिए हैं और इनका लक्ष्य है कि अगले सात दिनों में सात करोड़ रुपये जुटा लिए जाएं. इस दौरान जो भी रकम एकत्र होगी, उसे तत्काल एसीटी ग्रांड्स को दे दिया जाएगा, जो ऑक्सीजन और बाकी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि देश इस वक्त बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. वे ये सब देखकर व्यथित हैं और इस संकट से उबरने के लिए हर संभव कोशिश भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हमारा देश भारत हमसे पहले से कहीं अधिक चाहता है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर आना चाहिए और पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हम इस महामारी को हराकर आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन आज हमें कुछ करने की जरूरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved