सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की आगामी फिल्म ‘शेरशाह’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है । यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘शेरशाह’ परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म के दो नए पोस्टर जारी करते हुए अभिनेता ने ट्विटर पर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भीकी है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर लिखा-‘कारगिल युद्ध के नायक के रोमांच और उनकी साहसी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित। प्रस्तुत है कैप्टन विक्रम बत्रा (परमवीर चक्र) की अनकही सच्ची कहानी- #शेरशाह, 2 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी ।’
फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है। विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved