img-fluid

कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ की शूटिंग पूरी की

October 24, 2020

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी हैं। कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान फिल्म की शूटिंग रूक गई थी। अब अभिनेता ने आखिरकार फिल्म की शूटिंग को लगभग दो दिनों में पूरा कर लिया है। हाल में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट्स पर लौटे थे। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा था- ‘सोल्जर एक बार फिर काम पर।’ फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘शेरशाह’ परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर अधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में कारिगल की चोटी प्वाइंट-5140 पर फतेह करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। यह फिल्म पहले इसी साल 3 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा एक और फिल्म में नजर आएंगे, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी। एक्शन थ्रिलर यह फिल्म नवंबर या दिसंबर की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सिद्धार्थ का डबल रोल होगा। इसे टी-सीरीज और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन वरदान केतकर करेंगे। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म ‘थाडम’ का रीमेक होगी।

Share:

नवरात्रि के सातवें दिन की देवी महागौरी की धार्मिक क‍था

Sat Oct 24 , 2020
महागौरी की कथा :  नवरात्रि के आठवें दिन यानी दुर्गाष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजन का विधान है। इनकी पूरी मुद्रा बहुत शांत है। राजा हिमावन के घर बेटी के रूप में जन्मी छोटी पार्वती ने बालपन से शिव को पाने के लिए कड़ी तपस्या की। इस तपस्या के बाद शिव उन पर प्रसन्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved