नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने शायद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)खेलने का मन बनाया है। वे रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket)में खराब दौर से गुजर रहे हैं। पिछले करीब आधा दर्जन मैचों से उनका बल्ला खामोश है और यही कारण था कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को बाहर कर लिया था। वे खोई हुई लय हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने मुंबई के टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वे रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे, जो मंगलवार (14 जनवरी) से आयोजित होगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम का रणजी ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस सेशन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा भी नजर आएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई की टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी, जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई में ही 23 जनवरी से खेला जाना है। शुभमन गिल भी पंजाब के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग गेम खेलना है या नहीं। सूत्र ने बताया, “वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह एमसीए को समय रहते सूचित करेंगे।” रोहित शर्मा ने मुंबई की घरेलू टीम के लिए आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कोई मैच खेला था।
बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच हारने के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी क्रिकेटरों के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए। सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि अगर वे उपलब्ध हैं और लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी मनचाहा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved