नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान (Indian women’s team captain) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट (T20 International Format) में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (new world record) बना दिया है. हरमनप्रीत कौर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. सेंट जॉर्ज पार्क में महिला टी20 विश्व कप 2023 (Women’s T20 World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड के मैच हरमनप्रीत कौर का 149वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. हरमनप्रीत ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन अब हरमनप्रीत ने 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.
हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट के दौरान टी20 विश्व कप में तीसरी बार भारत का नेतृत्व कर रही हैं. सबसे छोटे प्रारूप में उनका शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 28.20 के औसत और 106.60 के स्ट्राइक-रेट से 2989 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा साइन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित और हरमनप्रीत अब न केवल भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि मुंबई इंडियंस की पुरुष और महिला टीमों का भी नेतृत्व करेंगे.
मैच की बात करें तो भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार, 18 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने प्लेंइग इलेवन में एक बदलाव किया है, उसने देविका वैद्य की जगह शिखा पांडे को शामिल किया है. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दो लीग मैचों में जीत हासिल की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved