मोटेरा । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली ( captain Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की प्रशंसा की है. 32 वर्षीय ईशांत इंग्लैंड (England) के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दिन-रात के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। वे कपिल देव (Kapil Dev) के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
मैच से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा ,‘आधुनिक क्रिकेट में यह बड़ी उपलब्धि है. अपनी फिटनेस बनाए रखना और सौ टेस्ट खेलना किसी तेज गेंदबाज (Fast Bowler) के लिए आसान नहीं है. वह सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकते थे, लेकिन उन्हें इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने नहीं चुना. कई लोगों की प्रेरणा खत्म हो जाती है. उनके पास कौशल है और वह चाहते तो 4 ओवर, 10 ओवर का क्रिकेट और नियमित रूप से IPL खेल सकते थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हो गए.’
ईशांत का आखिरी वनडे 2016 में था और आखिरी टी20 मैच 2013 में. इशान्त के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कोहली ने कहा, ‘मैं वर्षों से ईशांत को जानता हूं. उन्होंने मेरे साथ ही स्टेट क्रिकेट खेलना शुरू किया था. पहले सत्र से ही हम रूममेट (Room-mates) थे और कई साल तक रणजी ट्रॉफी साथ खेले.’
शुरुवाती दिनों का किस्सा
अपने शुरुवाती दिनों का किस्सा सुनते हुए उन्होंने बताया कि, ‘जब उनका भारतीय टीम (Indian Team) में चयन हुआ, तब वह दोपहर में गहरी नींद सो रहे थे. मुझे उन्हें बिस्तर से गिराकर बताना पड़ा कि उनका चयन हो गया है. उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ. हमने कहां से साथ शुरुआत की थी और आज वह सौवां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved