बेंगलुरु। टीम इंडिया(team india) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम (Africa team) की कप्तानी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को सौंपी गई. केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं. यह भी संयोग है कि उन्होंने भारत के खिलाफ उसी की धरती पर कप्तानी भी की. हालांकि सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा.
इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज (ODI series) में करारी हार झेलनी पड़ी थी. तब केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘जय श्री राम’ कहा था. तभी से केशव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
सुल्तानपुर से है केशव का खास कनेक्शन
बता दें कि केशव महाराज हनुमान जी के बड़े भक्त हैं. भारतीय मूल के केशव साउथ अफ्रीका में रहते हैं, लेकिन रीति-रिवाज पूरी तरह से भारतीय फॉलो करते हैं. सभी हिंदू त्योहार भी मनाते हैं. केशव महाराज का भारत के साथ उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर से भी गहरा कनेक्शन है.
केशव के पिता भी क्रिकेटर रह चुके
केशव महाराज के परिवार में 4 सदस्य हैं. केशव के अलावा माता-पिता और एक बहन है. बहन की शादी श्रीलंका के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है. आत्मानंद ने बताया था कि हम अपने परिवार की पांचवी या छठी पीढ़ी हैं. ‘महाराज’ उपनाम मेरे पूर्वजों की ही देन है. हम जानते हैं कि भारत में नाम का महत्व क्या है.
केशव के पिता आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे. हालांकि आत्मानंद को कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि तब अफ्रीका में क्रिकेट बहाल नहीं हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved