नई दिल्ली (New Dehli) । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian team)ने वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब (excellent)प्रदर्शन करते हुए फाइनल (Final)में जगह बनाई थी। भारत खिताबी मुकाबले से पहले एक भी मैच नहीं हारा था, मगर एक खराब दिन की वजह से टीम इंडिया चैंपियन बनने से चूक गई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ हुई थी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप फाइनल की हार की समीक्षा की और आगे की योजनाओं पर विचार किया। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा?
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही कोई T20I मैच नहीं खेला है। वहीं हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली हुई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दौरान भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को मुंबई में डब्ल्यूपीएल नीलामी के मौके पर कहा ‘वर्ल्ड कप जून में शुरू हो रहा है, उससे पहले हमारे पास आईपीएल और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज (जनवरी में) है। हम एक अच्छा निर्णय लेंगे।’
वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या के फिटनेस अपडेट पर वह बोले ‘हम दिन-प्रतिदिन के आधार पर उसकी निगरानी कर रहे हैं। वह एनसीए में हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं। वह अफगानिस्तान सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं।’
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस टूर पर खेले जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से आराम लिया है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन अलग-अलग कप्तानों के अंडर खेलेगी। टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है, वहीं वनडे और टेस्ट में क्रमश: केएल राहुल और रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसें 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका नाम टी20, वनडे और टेस्ट तीनों स्क्वॉड में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved