नई दिल्ली (New dehli) । रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर (order) में हुए इतने बदलाव (shift) का कारण बताते हुए कहा कि वह उन खिलाड़ियों (playersc) को गेम टाइम देना चाहते थे जो वनडे (ODI) टीम का हिस्सा हैं और उन्हें अभी तक खेलने खेलने (play )का मौका नहीं मिला है।
वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों का आगाज भारत ने शानदार अंदाज में किया। वेस्टइंडीज को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने 5 विकेट से धूल चटाते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं लो स्कोरिंग गेम होने की वजह से रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किए। विराट कोहली 5 विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, वहीं रोहित शर्मा खुद नंबर-7 पर आए। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में हुए इतने बदलाव का कारण बताते हुए कहा कि वह उन खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहते थे जो वनडे टीम का हिस्सा हैं और उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान ने यह भी कहा कि अगर आगे ऐसी स्थिति आती है तो टीम फिर से इस तरह के फैसले ले सकती है।
रोहित ने कहा, ‘हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे। उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं।’
सूर्यकुमार को नंबर तीन पर और हार्दिक पंड्या को नंबर चार पर भेजने के कदम का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे।’
कप्तान खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुरानी यादों में खो जाने का मौका मिला जब वह युवा खिलाड़ी के तौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे।
रोहित ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए पदार्पण किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई।’
वहीं कप्तान ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम की जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए। पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा प्रदर्शन किया।’
कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक वनडे में सात या उससे अधिक विकेट लेने वाली पहली जोड़ी बनी!
इस मैच में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने अपनी शानदार लाइन और लेथ के साथ स्विंग गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता। हिटमैन उनके बारे में बोले, ‘मुकेश शानदार थे, वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रोकने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है और मैं मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। और फिर इशान ने बल्ले से अच्छा किया।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved