नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सीमा भवानी ग्रुप (Seema Bhavani Group) की कैप्टन हिमांशु सिरोही (Captain Himanshu Sirohi) ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में (In Limca Book of World Records) नाम दर्ज करा लिया (Got Her Name Registered) । हिमांशु सिरोही ने बाइक पर खड़े होकर 6 घंटे 3 मिनट और 3 सेकंड तक नॉन स्टॉप 178.6 किलोमीटर तक बुलेट बाइक चलाई। ये एक नया सोलो लिम्का वल्र्ड रिकॉर्ड है। शनिवार को बीएसएफ कैंप में उन्होंने यह कारनामा कर नई उपलब्धि हासिल की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के छावला स्थित वाधवा परेड ग्राउंड में सीमा भवानी ग्रुप की कैप्टन इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही ने यह नया कीर्तिमान कायम किया है। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल ने कुल 178.6 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें उन्होंने एनफील्ड 350सीसी मोटर साइकिल पर लगातार 6 घंटे 3 मिनट 3 सेकंड तक राइड की है।
दरअसल देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर देता है। एनफील्ड 350 सीसी डेयरडेविल बाइकर ग्रुप देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में अपने मोटर साइकिल करतबों के लिए जानी जाती है। इसी तर्ज पर सीमा भवानी ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी बाइकर महिला होती हैं। उसी ग्रुप ने मोटरसाइकिल सवारी का ये नया रिकॉर्ड बनाया है।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही बीएसएफ की डेयरडेविल बाइकर टीम ने मोटरसाइकिल पर 12 फीट 9 इंच की सीढ़ी के शीर्ष पर दो व्यक्तियों ने खड़े होकर लगातार 2 घंटे 21 मिनट 48 सेकंड तक मोटरसाइकिल चला कर नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान टीम ने करीब 81.5 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved