अमृतसर. पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) पर अमृतसर में तिरंगा फहराते हुए देश के शहीदों को नमन किया. इस खास मौके पर कैप्टन ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे डाली.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, हम अपनी जमीन पर किसी तरह की आक्रामकता या हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंजाब के सीएम ने कहा, अगर वे साहसी बनने की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें (पाकिस्तान) को जिंदगी का सबक सिखा देंगे.
We will not tolerate any aggression or attack on our territory. We will teach them (Pakistan) the lesson of their lifetime if they try to be adventurous said Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Independence Day: Chief Minister’s Office pic.twitter.com/K9vx0XcYpD
— ANI (@ANI) August 15, 2021
अमृतसर के श्री गुरु नानक देव जी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य से गैंगस्टर और आतंकी मॉड्यूल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में कांग्रेस की सत्ता आई है तब से 3565 गैंगस्टर जेलों में हैं. विदेशी धरती पर बैठे गैंगस्टर को भारत लाने की तैयारी चल रही है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तान की ओर से सीमा पर बनाए गए 47 आतंकी मॉड्यूल को भी नष्क्रिय किया जा चुका है और इस दौरान 292 आतंकियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने अगर पंजाब की सरजमी पर फिर से कोई आतंकी गतिविधि शुरू करने की हिमाकत की तो हम उसे सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेंगे. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काला पानी की सजा काटने वाले शहीदों को भी याद किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved