img-fluid

BJP के साथ मिलकर पंजाब चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किया गठबंधन का ऐलान

December 17, 2021

नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh ) ने पंजाब चुनाव में बीजेपी (BJP Allaince) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। से जब सीटों के बंटवारे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जीतने की संभावना के आधार पर ऐसा किया जाएगा। बीजेपी, अमरिंदर की पार्टी और एक अन्य पार्टी का पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) के लिए गठबंधन होगा। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। इस गठबंधन के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दस-बसपा का गठबंधन भी मैदान में है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे दोनों दलों के बीच काफी दिनों से बात चल रही थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। वो हमारे प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। हालांकि कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी उन्होंने कुछ जानकारी नहीं दी। कृषि कानूनों की वापसी के बाद अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से भी पहले मुलाकात की थी. पंजाब में यूपी, उत्तराखंड जैसे राज्यों के साथ अगले साल फरवरी मार्च के बीच चुनाव होना है। हालांकि सभी दलों ने जोरशोर से तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।


कैप्टन अमरिंदर सिंह को अभी ताकत जुटानी है, उनकी नजर उन नेताओं पर होगी, जो कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उनके पाले में आ सकते हैं। गठबंधन में तीसरा दल सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी है। माना जा रहा है कि कम से कम 70 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है, वो गठबंधन में सीनियर पार्टनर की भूमिका में होगी। जबकि अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस 35 से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। बाकी सीटें ढींढसा की पार्टी को मिल सकती हैं। पंजाब में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अमरिंदर सिंह से कांग्रेस से अपना 40 साल पुराना नाता तोड़ लिया था। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्हें बुरी तरह अपमानित करके मुख्यमंत्री पद से हटाया गया।

Share:

हेट स्पीच मामले में नेताओं पर एफआईआर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट 3 महीने में करें फैसला - सुप्रीम कोर्ट

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा मामले में कथित भड़काऊ भाषण (Hate speech) के लिए नेताओं पर मामला दर्ज करने (FIR against the leaders) की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)से 3 महीने में फैसला करने (Decide In 3 months) को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved