• img-fluid

    सिद्धू पर फिर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बोले- CM बनने से रोकने के लिए दूंगा कोई भी कुर्बानी

  • September 22, 2021

    पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के करीबियों केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा. अगर पंजाब में नवजोत सिद्धू सीएम के चेहरे होते हैं तो कांग्रेस अगर दहाई अंक में भी पहुंची तो बड़ी बात होगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी सरकार में नवजोत सिद्धू को ‘सुपर सीएम’ बताया.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पूर्व सीएम का बयान जारी किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद(chief minister post) से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया गया. सोमवार को चन्नी ने सीएम पद की शपथ ली थी. इस समारोह में नाराज कैप्टन नहीं पहुंचे थे. यह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में बड़ी सियासी उठापटक है.



    कैप्टन ने कहा, ”मैं जीत के बाद राजनीति छोड़ने को तैयार था लेकिन हार के बाद कभी नहीं. 3 हफ्ते पहले सोनिया गांधी को मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा था. अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं इस्तीफा दे देता.”

    उन्होंने कहा, ”प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi) मेरे बच्चों की तरह हैं…यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था. मैं दुखी हूं. तथ्य यह है कि भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे हैं.” कैप्टन ने आगे कहा, ”केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला कैसे तय कर सकते हैं कि किसके लिए कौन सा मंत्रालय सही रहेगा. जब मैं सीएम था तो अपने मंत्रियों को उनकी जाति के आधार पर नहीं बल्कि उनकी प्रभावशीलता के आधार पर नियुक्त किया.”

    Share:

    अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं PM Modi, US में इन बड़ी हस्तियों से करेंगे मुलाकात

    Wed Sep 22 , 2021
    अफगानिस्तान (Afghanistan) में हाल ही में तालिबान ने कब्जा कर लिया है।इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर पूरे विश्व की नजर है।पीएम मोदी अमेरिका (America) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वो कई हस्तियों से मुलाकात करेंगे।यहां जानिए पीएम मोदी (Narendra Modi) के अमेरिका दौरे का पूरा कार्यक्रम. प्रधानमंत्री मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved