img-fluid

कैप्टन वरुण सिंह का सैन्य सम्मान के साथ भोपाल में अंतिम संस्कार

December 17, 2021


भोपाल। तमिलनाडु (Tamilnadu) में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में अपनी शहादत देने वाले (Martyrs) कैप्टन वरुण सिंह (Capt. Varun Singh) का शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सैन्य सम्मान (Military Honors) के साथ अंतिम संस्कार किया गया (Cremated) । वरुण को मुखाग्नि उनके छेाटे भाई और बेटे ने दी।


ज्ञात हो कि आठ दिसंबर को तामिलनाडु के कुन्नूर मे हुए हेलीकॉप्टर हादसे में वरुण घायल हुए थे,जबकि इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी के अलावा 11 लोगों का निधन हुआ था। वरुण गंभीर हालत में थे और उनका अस्पताल में इलाज चला, जहां बुधवार केा उनका निधन हुआ। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया था।
वरुण की अंतिम यात्रा शुक्रवार को सेना के अस्पताल से निकली। उनकी पार्थिव देह को एक फूलों से सजाए गए वाहन में रखा गया, बड़ी संख्या में लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हिरदाराम मुक्तिधाम में हुआ। मुखाग्नि वरुण के बेटे और भाई तनुज सिंह ने दी।

मुाख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत हिरदाराम मुक्तिधाम पहुंचकर वरुण के परिजनों से भेट की। चौहान ने कहा, अनंत आकाश के प्रहरी, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को आज प्रदेश व देश ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी है। वे हमें छोड़कर गये नहीं है, बल्कि अमर हो गये हैं। वे अपनी कर्तव्य परायणता, देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद आयेंगे। वीर सपूत के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी स्मृतियों को अक्षुण रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सिंह के परिवार से विचार-विमर्श कर इस प्रकार की गतिविधि संचालित की जाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देती रहे। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि अर्पित की जाएगी, साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में स्थान देने का प्रस्ताव भी है।

Share:

Sushant Singh Rajput की बहन का बोल्ड अवतार देख लोगों को आया गुस्सा, दिए ताने

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली: बीते साल ने लोगों से उनका एक चहेता स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) छीन लिया था. जिसका दर्द अब तक लोग भुला नहीं पा रहे. सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया से लेकर असल जीवन में भी लोगों ने जमकर आवाज उठाई थीं. इस पूरे मुहिम में उनकी बहन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved