नारनौल। केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लाई है। कृषि कानूनों के कारण किसान अपने खेत में ही मजदूर हो जाएगा। सरकार जबरन किसानों पर यह काला कानून थोपना चाहती है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर इस काले कानून को निरस्त किया जाएगा। उक्त विचार कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहे।
कुमारी शैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने तीन काले कानून पास करके प्राइवेट कंपनियों के लिए किसानों की फसलें खरीदने के रास्ते खोल दिए हैं। पहले न्यूनतम मूल्य की गारंटी का प्रावधान था परंतु नए कानून में किसानों की फसल के लिए न्यूनतम मूल्य गारंटी का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि किसानों की फसलों का न्यूनतम मूल्य गारंटी कानून बने, ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके और रेट से कम कीमत पर लेने वाली प्राइवेट कंपनियों पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस काले कानून के खिलाफ आंदोलन को जोर-शोर से चलाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved