• img-fluid

    पूंजी बाजार नियामक को एसएमई क्षेत्र में आईपीओ और शेयरों की खरीद-बिक्री में हेरा-फेरी के संकेत

  • March 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) (Securities and Exchange Board of India (SEBI)) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Chairperson Madhabi Puri Buch) ने सोमवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक (capital markets regulator) को छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्र में कीमतों में हेरा-फेरी के संकेत मिल रहे हैं।


    सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच मुंबई में ‘वी आर यूनिक’ कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर रही थीं।इस मौके पर मीडिया के पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें कीमतों में हेरा-फेरी के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके बारे में पता लगाने की तकनीक है। बुच ने कहा कि हम कुछ पैटर्न देख रहे हैं।

    माधवी बुच ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि कीमतों में हेरा-फेरी फिलहाल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) और सामान्य रूप से शेयरों की खरीद-बिक्री, दोनों में है। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी कि ये अभी शुरुआती चरण में है। बुच ने कहा कि अगर उसे कुछ गलत मिला, तो इस पर सार्वजनिक परामर्श जारी किया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि निवेशकों को यह समझने की जरूरत है कि एसएमई खंड मुख्य बोर्ड (बड़ी कंपनियों) से अलग है। एसएमई खंड को नियंत्रित करने वाले नियम के मानदंड अलग हैं और इसलिए जोखिम की प्रकृति भी अलग है।

    Share:

    मप्रः रायसेन में बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, पांच की मौत, 11 घायल

    Tue Mar 12 , 2024
    रायसेन (Raisen)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen district) में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल-जबलपुर रोड पर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित (speeding truck out of control) होकर बारात में जा घुसा और बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved