जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग(health Department) पिछले कुछ दिनों से जबलपुर(Jabalpur) में एक ऐसे अस्पताल (Hospital) की खोज में है, जिसने सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute) में 10 हजार कोविशिल्ड कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर (Order of 10 thousand covishield Corona Vaccine) दे रखा है. लेकिन स्वास्थ्य महकमा(health Department) अभी तक इस अस्पताल को ढूंढ नहीं पाया है.
दरअसल 25 मई को सीरम इंस्टीट्यूट में मध्य प्रदेश के 6 निजी अस्पतालों ने कोविशील्ड का आर्डर दिया. इसमें भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के एक-एक और इंदौर के तीन हॉस्पिटल का नाम था. जानकारी के मुताबिक जबलपुर से मैक्स हेल्थ केयर नाम के एक अस्पताल ने 10 हजार कोविशील्ड का आर्डर दिया था.
ऐसे में वैक्सीन के लिए अस्पताल की कोल्ड स्टोरेज क्षमता की जांच के लिए भोपाल से जबलपुर के स्वास्थ्य महकमे को इस अस्पताल के संबंध में जानकारी जुटाने का आदेश आया. आदेश के मुताबिक जबलपुर के टीकाकरण अधिकारी ने मैक्स हेल्थ केयर अस्पताल (Max Health Care Hospital) की जानकारी जुटाई लेकिन इस नाम का शहर में ना तो कोई हॉस्पिटल है, और ना ही कोई क्लीनिक. जिसके बाद टीकाकरण अधिकारी ने ऐसे किसी भी तरह के हॉस्पिटल ना होने की जानकारी भोपाल को भेज दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved