मैड्रिड। कोरोना काल (Corona Pandemic) में दुनिया के तमाम देश किसी न किसी समस्या से जूझ रहे हैं. कहीं महंगाई की मार है तो कहीं व्यापार पटरी से उतर गए हैं. लेकिन स्पेन (Spain) में बदले हालात ने शराब की सप्लाई (Supply of Liquor) पर संकट ला दिया है. जी हां, स्पेन(Spain) में शराब उद्योग से जुड़े लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही स्पेन (Spain) में शराब की किल्लत (alcohol shortage) हो सकती है. पीने के शौकीन लोगों के लिए ये खबर टेंशन वाली हो सकती है.
शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों ने स्पेन में चेतावनी दी है कि स्पेनिश बार (spanish bar) में व्हिस्की(Whiskey), जिन(Gin), वोदका (Vodka) और रम का स्टॉक (and Rum stock) खत्म हो रहा है. स्पेन में सैकड़ों बार, पब और नाइट क्लब गर्मियों के दौरान ब्रिट्स के लिए पसंदीदा छुट्टी मनाने की जगह होती है. बीते डेढ़ वर्षों में कोविड प्रतिबंधों (Corona Protocol) के चलते इस व्यापार पर बुरा असर पड़ा अब अनलॉक के तहत ढील दी जा रही है तो शराब का संकट आ गया है. पहले से ही कमी की सूचना दी जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved