नई दिल्ली: प्रधानमंत्री (Prime Minister) व उनके पिता (Father) के नाम को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) करने के मामले में कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री व उनके पिता के नाम को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, पवन खेड़ा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से इनकार कर दिया था. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पवन खेड़ा के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुंबई (Mumbai) में 17 फरवरी 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
पवन खेड़ा के बयान पर मचा था बवाल
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का गलत नाम बोल दिया था. हालांकि, उन्होंने गलती सुधारी भी, मगर बाद में फिर से गलत नाम लिया और तंज कस दिया था. उस वक्त पवन खेड़ा के बयान पर खूब बवाल मचा था. इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोला था और बीजेपी ने कहा था कि जिस तरीके से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाया है, वो निंदनीय है. पवन खेड़ा ने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था.
एयरपोर्ट पर हुई थी पवन खेड़ा की गिरफ्तारी
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पिछले साल मुसीबत में फंस गए थे. पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो और असम में एक एफआईआर दर्ज हुईं. पिछलेल साल फरवरी महीने में पवन खेड़ा के इस आपत्तिजनक बयान की वजह से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को जयपुर रवाना होते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से उतारने के बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. असम पुलिस के मुताबिक, असम के दीमा हसाओ ज़िले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved