img-fluid

जिस अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वैसा नहीं कर पा रहे हैं: रोहित शर्मा

April 24, 2021

 

चेन्नई।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab kings) के खिलाफ मिली 09 विकेट से करारी शिकस्त से निराश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि उनकी ताकतवर बल्लेबाजी में ‘कुछ कमी है’।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजों ने अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है। रोहित ने मैच के बाद कहा, “हमारे बल्लेबाजी में कुछ कमी है, हम 20 ओवरों तक जिस अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वैसा नहीं कर पा रहे हैं।”

मुंबई ने पंजाब के खिलाफ नौ विकेट पर 131 रन ही बनाए,जिसका पंजाब ने आराम से पीछा किया। चेपक की विकेट काफी धीमी है लेकिन रोहित को लगता है कि उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाये। रोहित ने कहा,”मुझे अभी भी लगता है कि चेन्नई के पिच पर बल्लेबाजी करना बुरा नहीं है। आपने देखा कि कैसे पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट से मैच जीत लिया। यही वह चीज है,जो हमारी बल्लेबाजी से गायब है।”


रोहित ने आगे कहा,”अगर आपको इस विकेट पर 150-160 मिलते हैं तो आप हमेशा खेल में बने रहते हैं, यही वह चीज है जो हम पिछले दो मैचों में नहीं कर पाए। हमने पहले भी पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज हम ऐसा करने में नाकाम रहे।”

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (63) के बेहतरीन अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (नाबाद 60) और क्रिस गेल (नाबाद 43) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Share:

ग्वालियर में बंद पड़े ऑक्सीजन प्‍लांट से बड़ी उम्‍मीद, 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने की क्षमता

Sat Apr 24 , 2021
ग्वालियर। कोरोना संकट(Corona Crisis) के बीच मरीज़ों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन (Oxygen) की है. ऑक्सीजन(Oxygen) न मिलने से कई मरीजों की मौत (Death) हो रही है. जबकि ग्वालियर (Gwalior) जिले के मालनपुर इंडस्ट्रीज (Malanpur Industries) में एक ऐसा बड़ा ऑक्सीजन का प्लांट(Oxygen Plant) है जो सालों से बंद पड़ा हुआ है. यह ग्वालियर चंबल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved