उद्यान विभाग ने एक को झू तो एक को गार्डन में रख दिया था
इंदौर। शिवाजी प्रतिमा चौराहे पर बनाए जा रहे शिवाजी के किले में फिर से ऐतिहासिक तोप पहंच गई है। जब किले का पुननिर्माण शुरू हुआ था तब ये तोपें यहां से हटा दी गई थी और निगम के उद्यान विभाग ने एक को झू में तो एक को आर-4 गार्डन में रख दिया था। अब इन्हें वहां से फिर से मंगवाकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आसपास रख दिया गया है।
तोप को ढूंढने के लिए पिछले दिनों से ढुंढाई मच रही थी, क्योंकि इन्हें उस समय झोनल कार्यालय में रखवा दिया गया था। झोनल कार्यालय में धूल खा रही इन तोपों को वहां के अधिकारियों ने चिडिय़ाघर में पहुंचा दिया था तो एक तोप पंचम की फेल के एक गार्डन में रख दी गई थी। अब जब किला पूरा होने को है तो तोप की ढुंढाई शुरू हुई। पूर्व पार्षद सुधीर देडग़े ने बताया कि ये तोपें यहां बने किले के दौरान लगाई गई थी। इनका ऐतिहासिक महत्व भी है। बाद में जब हमें मालूम पड़ा कि ये तोपें झू और बगीचे में हैं तो उन्हें वहां से वापस बुलाया गया और कल उन्हें प्रतिमा के आसपास लगाया गया। ये तोपें काफी वजनी हैं, जिन्हें यहां रखने के लिए क्रेन मंगवाना पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved