कान फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन मशहूर अमेरिकन मॉडल बेला हदीद (Bella Hadid) ने अपने स्टनिंग लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हदीद कान फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन एक जबरदस्त आउटफिट में नजर आई। इस खास और अनोखे लुक को चुना था और खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं। बेला कान फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन रेड कारपेट पर शियापरेली ब्लैक ड्रेस में उतरीं। उनकी यह ड्रेस तो एलिगेंट थी ही साथ ही उनके नेकलेस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। इस ड्रेस के साथ बेला हदीद ने गोल्ड का खूबसूरत नेकलेस पहना था। इस खास नेकलेस पर सभी हॉलीवुड ए लिस्टर्स की निगाहें टिकी रहीं।
बता दें कि बेला रेड कार्पेट पर काले रंग की सियापरेल्ली (Schiaparelli) ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा, मॉडल के अनोखे नेकलेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सुनहरे रंग का यह नेकलेस फेफड़ों के आकार का नजर आता है।
बेला रेड कार्पेट पर काले रंग की सियापरेल्ली (Schiaparelli) ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा, मॉडल के अनोखे नेकलेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सुनहरे रंग का यह नेकलेस फेफड़ों के आकार का नजर आता है। बेला हदीद सिर्फ 24 साल की हैं। सुपर मॉडल ने अपने दिलकश अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया है। बेला हदीद की यह खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
बेला हदीद की यह खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेड कार्पेट पर बेला का यह अनोखा अंदाज दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेला इससे पहले फिल्म अनेटे (Annette) की स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर आई थीं। Gaultier) गाउन पहना हुआ है. साथ में, मॉडल ने दिल के आकार की रूबी रिंग और डायमंड ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है। बेला ने इस फोटो में जीन पॉल गॉल्टियर गाउन पहना हुआ है। साथ में, मॉडल ने दिल के आकार की रूबी रिंग और डायमंड ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved