उज्जैन। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में राठौर समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया। युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष राहुल राठौर ने बताया कि उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल तेली की जेहादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी, जिसको लेकर समाज में आक्रोश है। इसके विरोध में टॉवर पर मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मौन रैली शहीद पार्क तक निकाल कर कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर तेजकुमार राठौर, शिवनारायण राठौर, मनोहरलाल राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, डॉ. चिंतामणि राठौर, छगनलाल राठौर, राजेन्द्र परमार, आशीष राठौर, विजय राठौर, संतोष राठौर, अरुण राठौर, अशोक राठौर, अनिल राठौर सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved