इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कल दोपहर को 2 घण्टे तक मरीजों को इलाज नहीं मिला, क्योंकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा सरोजनी नगर थाना क्षेत्र (Sarojini Nagar police station area) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों के साथ की गई मारपीट व गिरफ्तारी (arrest) के खिलाफ एमवाय अस्पताल में जेडी 2 घण्टे कामकाज बन्द कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद शाम को 6 बजे महात्मा मेडिकल कॉलेज इंदौर (Mahatma Medical College Indore) से एमवाय अस्पताल के मुख्य दरवाजे तक कैंडल मार्च (candle march) निकाला।
जूनियर डाक्टर (junior doctor) का कहना था कि कोरोना की दोनों लहरों के दौरान डाक्टरों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया। तालियां बजाते हुए फूल बरसाकर स्वागत किया गया। अब उन्हीं डाक्टरों पर सरकार लाठियां बरसा रही हैं। डाक्टरों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए। गिरफ्तार डाक्टरों को छोड़ा नहीं गया तो सारे जूनियर डाक्टर सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।
दिल्ली में जूनियर डाक्टरों से की गई मारपीट की सूचना जैसे ही मेडिकल कॉलेज तक पहुंची तो इंदौर (Indore) सहित सारे राज्य के जूनियर डाक्टर भडक़ उठे। डाक्टरों के साथ हुई मारपीट विरोध में मंगलवार की सुबह से जूनियर डाक्टरों ने ब्लैक रिबन यानी काली पट्टी बांध कर काम किया। इसके बाद दोपहर में 2 घण्टे काम रोककर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के मुख्य दरवाजे पर नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे । उनका कहना था कि हम अपने डॉक्टर साथियों को न्याय दिलाने के लिए काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं।
पहले फूल बिखेरे.. अब डंडे बरसाए
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष डाक्टर पीयूष सिंह बघेल (Piyush Singh Baghel) का कहना था, हम सब वही जूनियर डाक्टर हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण की दोनों लहर के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए अपने कई साथियों को खो दिया। इतना ही नहीं हमारे कई साथी डॉक्टर्स के परिजन या माता-पिता कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत का शिकार हो गए। हम उनके अंतिम संस्कार में शामिल न होकर उस दौरान इसी सरकार व प्रशासन ने हमें कोरोना योद्धा बताकर थाली, चम्मच , तालियां बजाते हुए फूल बरसाकर सम्मान किया था । अब हमारे उन्हीं कोरोना योद्धा डाक्टरों के साथ दिल्ली पुलिस इस तरह बर्बरता कर रही है । जूनियर डाक्टरों को सडक़ों से घसीटकर उन्हें उठा उठाकर पटका जा रहा है। उन पर लाठियां बरसाई जा रही हंै। यहां तक कि फीमेल डॉक्टर्स के साथ मारपीट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें घसीटे जाने के कारण उनके कपड़े तक फट गए ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved