भोपाल। दिल्ली, पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा फोकस मप्र पर कर लिया है। पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा पहले ही कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण को लेकर तीन माह पहले ही पार्टी अपने पत्ते खोलेगी। गौरतलब है कि बीते माह भोपाल में हुई आप प्रमुख एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सभा के बाद अब पार्टी ने विधानसभा टिकट को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। पार्टी की रणनीति के तहत प्रदेश की उन 82 सीटों पर पार्टी की विशेष नजर होगी, जो आरक्षित हैं।
मप्र में आम आदमी पार्टी ने अपना नया ठिकाना अरेरा कॉलोनी में बनाया है। तीन मंजिला बिल्डिंग किराये पर ली गई है। इसमें कार्यालय के साथ चुनावी वार रूम भी होगा। आप पदाधिकारियों ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बैठकों का दौर भी शुरू होगा। लेकिन, यह बैठक विधानसभा स्तर पर नहीं बल्कि लोकसभा स्तर पर होंगी। इन बैठकों में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक और चुनाव प्रभारी बीएस जून की मौजूदगी में बैठक होंगी। सर्वे रिपोर्ट के बाद बैठकों में हुए विचार मंथन पर लोकसभा रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। चुनावों के मद्देनजर चार संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री की नियुक्तियां भी की जाएंगी। अब तक 65 सीटों पर पार्टी ने सर्वे कराया है। आप प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का सर्वे भी जारी है। विशेष बैठकों के दौर भी जल्द शुरू होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved