भोपाल: बीते 10 दिनों से भोपाल (Bhopal) में धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक वर्ग-3 के 882 अभ्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मिलने की जिद कर रहे हैं. मिलने नहीं देने पर इन अभ्यार्थियों ने सीएम हाउस के सामने (Opposite CM House) ही सडक़ पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है तो इन अभ्यार्थियों ने राजधानी भोपाल की दीवारों पर पैम्फलेट भी चस्पा किए हैं, इनपर लिखा है कि ”882 अभ्यार्थी लापता, मिलने पर संपर्क करें.” बता दें इन अभ्यार्थियों के लिए बीते दिनों कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी ट्वीट किया था.
प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा 2020 में सिलेक्ट हुए ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी राजधानी भोपाल में तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन करने से पहले ओबीसी के चयनित अभ्यार्थियों ने आवेदन देकर बताया कि द्वितीय काउंसलिंग में ओबीसी अभ्यार्थियों की भर्ती विभाग द्वारा जिला रोस्टर के आधार पर न करके मनमाने ढंग से की गई और इस भर्ती में आरक्षण संबंधी कोई भी विवाद न्यायालय के अधीन नहीं है.
शिक्षक वर्ग-3 चयनित 882 अभ्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की जिद कर रहे हैं. जब प्रशासनिक अमले ने इन अभ्यार्थियों को सीएम हाउस में जाने से रोक दिया तो यह अभ्यार्थी सीएम हाउस के सामने स्थित सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए हैं और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने की जिद कर रहे हैं.
अभ्यार्थियों का समर्थन कांग्रेस नेता अरुण यादव कर चुके हैं. बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले 18 वर्ष में ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने मुझसे शिकायत की है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं. यह सभी अभ्यर्थी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दे रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस शिकायत पर गंभीरता पूर्व विचार करें. ओबीसी वर्ग के साथ अन्य बंद करें और न्यायोचित ढंग से योग्य व्यक्तियों को नियुक्ति दें.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved