img-fluid

भाजपा के 25 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय, 3 पर मंथन

September 25, 2020

  • अगले हफ्ते हो सकती है प्रदेश चुनाव समित की बैठक

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में भाजपा में प्रत्याशी चयन की खानापूर्ति भी जल्द पूरी हो सकती है। 28 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी लगभग तय हैं। ये वे प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। जबकि आगर-मालवा, व्यावरा और जौरा सीट से प्रत्याशियों को लेकर भाजपा में चयन प्रकिया होना है। जल्द ही प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होना है। इसके बाद सभी प्रत्याशियों का ऐलान केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा।

कांग्रेस के शेष प्रत्याशियों का ऐलान कभी भी
प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है, शेष 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस संबंध में प्रदेश कांगेस अध्यक्ष आज दिल्ली में है। पार्टी हाईकमान के साथ आज प्रत्याशियों को लेकर बैठक होना है। इसके बाद प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशी चयन को लेकर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। वे आज 13 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। पूर्व में घोषित 15 सीटों में एक या दो सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर भी चर्चा होना है। यदि बैठक में सहमति बनी तो कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी भी बदले जा सकते हैं। पीसीसी सूत्र बताते हैं कि 13 में से 11 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हैं सिर्फ बड़ा मलहरा और ब्यावरा सीट से प्रत्याशी पर दिल्ली में सहमति होना है।

Share:

कृषि मंत्री ने ब्लैक लिस्टेट सोसायटी से उपार्जन कराने लिखा पत्र

Fri Sep 25 , 2020
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा भोपाल। किसानों की कर्जमाफी से जुड़े सवाल का जवाब विधानसभा में देने के मामले में कमल पटेल की घेराबंदी हो रही है। इस बीच विपक्ष ने कृषि मंत्री पर सवाल उठाए हैं। पटेल ने गृह नगर हरदा में ब्लेक लिस्टेट सेवा सहकारी समिति चौकड़ी एवं धनवाद को गेहूं उपार्जन के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved